(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गौतम गंभीर टेस्ट में ले आए हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन से मचा सकता है तबाही
Hardik Pandya: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को पहली बार मौका मिला है. टेस्ट टीम में नितीश कुमार रेड्डी का चयन हार्दिक पांड्या के लिए बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
Nitish Kumar Reddy, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को पहली बार मौका मिला है. भारतीय टेस्ट टीम में नितीश कुमार रेड्डी का चयन हार्दिक पांड्या के लिए बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
भारत के लिए तकरीबन 6 साल पहले हार्दिक पांड्या आखिरी बार टेस्ट खेले थे. इसके बाद से वह भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. वहीं, अब टेस्ट टीम में नितीश कुमार रेड्डी के चयन से हार्दिक पांड्या की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. नितीश कुमार रेड्डी के चयन में हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा हाथ माना जा रहा है. इससे पहले नितीश कुमार रेड्डी भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं. साथ ही आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. नितीश कुमार रेड्डी ने 15 आईपीएल मैचों में 33.67 की एवरेज और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी ने 3 विकेट झटके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश कुमार रेड्डी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल मचा सकते हैं. नितीश कुमार रेड्डी के डोमेस्टिक आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में आन्ध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस खिलाड़ी ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.45 की एवरेज से 708 रन बनाए हैं. जबकि 22 लिस्ट ए मैचों में 403 रन दर्ज हैं. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मैचों में क्रमशः 55, 14 और 6 विकेट लिए हैं. अब टी20 के बाद टेस्ट मैचों में नितीश कुमार रेड्डी भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
'अनफिट' मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, लेकिन क्या IPL 2025 का हिस्सा होंगे?
IND vs SA: रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक के चयन ने फैंस को चौंकाया, जानिए दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े