नितीश रेड्डी और हार्दिक के साथ दो तेज गेंदबाज, सैमसन के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग; जानें प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जानें इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
India Playing 11 Vs England 1st T20: टीम इंडिया अब इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. ऐसे में जानिए पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. इसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. साथ ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में चुना जाएगा.
सैमसन और अभिषेक करेंगे ओपनिंग
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का पारी की शुरुआत करना तय है. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा दिखेंगे और फिर चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. पांच, छह और सात नंबर पर मैच फिनिशर्स की फौज है. इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या एक्शन में दिखेंगे.
गेंदबाजी की बात करें तो दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज खेलते दिखेंगे. बाकी हार्दिक और नितीश पांचवे गेंदबाज की कमी पूरी करेंगे. रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग संभालेंगे. तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी पर रहेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).