Nitish Reddy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश रेड्डी ने की छक्कों की बरसात, ट्रेविस हेड भी रह गए बहुत पीछे
Nitish Kumar Reddy Sixes: भारत के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
Nitish Kumar Reddy Sixes In Border-Gavaskar Trophy 2024-25: नितीश कुमार रेड्डी के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 किसी सपने से कम नहीं रही. इसी सीरीज के जरिए उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया और शानदार पारियों से सभी को चौंका दिया. मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ दिया. रेड्डी का बल्ला जमकर बोल रहा है, जिसके चलते वह सीरीज में छक्के लगाने के मामले में अव्वल नबंर पर है. यहां तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड भी छक्के लगाने के मामले में नितीश से पीछे हैं.
रेड्डी ने अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगा लिए हैं. लिस्ट में दो शतक लगा चुके ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर हैं. हेड ने सीरीज में अब तक सिर्फ 4 ही छक्के लगाए हैं. यानी नितीश ने दूसरे नंबर पर रहने वाले हेड से दोगुने छक्के लगाए हैं.
मेलबर्न में शतक जड़ टीम इंडिया को दिया जीवनदान
मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी का शतक टीम इंडिया के लिए किसी जीवनदान से कम नहीं रहा. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने दूसरा दिन खत्म होने तक 164/5 रन बनाए थे, जिसके बाद लग रहा था कि टीम जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी.
चौथे दिन भारतीय टीम ने 221 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल करते हुए 8वें विकेट के लिए 127(285 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी ने टीम इंडिया को नया जीवनदान दिया. नितीश के बल्ले से शतकीय तो सुंदर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली.
तीन दिन के बाद मुकाबले का हाल
तीन दिन पूरे हो जाने के बाद टीम इंडिया ने 358/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए नितीश रेड्डी 105 रन पर और मोहम्मद सिराज 02 रन पर नाबाद है. अभी भारतीय टीम 116 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें...