Nitish Kumar Reddy Grand Welcome At Airport: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत वापस लौट चुके हैं. स्वेदश लौटने के बाद नितीश रेड्डी का ग्रांड वेलकम हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट पर नितीश का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर नितीश रेड्डी अपने घर विशाखापट्टनम पहुंचे. यहां नितीश को एक जीप पर बैठाकर ले जाया गया. जीप में बड़ा सा फूलों का माला पड़ा हुआ था. इसके अलावा अगल-बगल से ढोल-नगाड़ों की आवाज आ रही थी. यहां देखें वीडियो...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया कमाल
ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू सीरीज में ही नितीश ने कमाल कर दिया. उन्होंने बैटिंग करते हुए 5 मैचों की 9 पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे थे. नितीश के बल्ले से 1 शतक भी देखने को मिला था. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए रेड्डी ने 38 की औसत से 5 विकेट चटकाए थे. इस तरह नितीश ने सीरीज में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर का किरदार अदा किया.
नितीश रेड्डी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि नितीश रेड्डी भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए नितीश ने 37.25 की औसत से 298 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया है. इसके अलावा 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए रेड्डी ने 38 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट 2/42 का रहा.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 3 पारियों में रेड्डी ने 45 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया. बाकी 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए नितीश ने 3 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट 2/32 का रहा.
ये भी पढे़ं...