Nitish Kumar Reddy Story: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में शतक लगाया. शतकीय पारी खेलने वाले नितीश का नाम सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. चारों तरफ नितीश रेड्डी की चर्चा हो रही है. नितीश के लिए इस मुकाम पर पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्हें यहां तक पहुंचाने के लिए पिता ने नौकरी छोड़कर बड़ा बलिदान दिया था. आइए जानते हैं अंडर-14 से मेलबर्न पहुंचने तक रेड्डी की पूरी कहानी कैसी है.
पिता ने दिया सबसे बड़ा बलिदान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी हिंदुस्तान जिंक कंपनी में काम करते थे. पिता ने बचपन में ही बेटे नितीश के अंदर क्रिकेट के जुनून को पहचान लिया था. 2003 में विशाखापट्टनम में जन्में नितीश बचपन से ही स्टेडियम जाया करते थे. जब नितीश की उम्र करीब 12 या 13 साल की थी, तब उनके पिता का उदयपुर ट्रांसफर हो गया था.
इसके बाद पिता को एहसास हुआ कि इससे नितीश के करयिर का असर पड़ सकता है और फिर उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. पिता के नौकरी छोड़ने के फैसले को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि फिर भी मुत्याला रेड्डी अपने फैसले अड़े रहे.
अंडर-14 टूर्नामेंट से मिली पहचान
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एमएसके प्रसाद ने नितीश रेड्डी के टैलेंट की पहचान की. अंडर-12 और अंडर-14 के लोकल मैच के दौरान एमएसके प्रसाद की रेड्डी पर नजर पड़ी थी. इसके बाद नितीश को महज 17 साल की उम्र में आंध्र प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला था. 2020 में नितीश ने आंध्र प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.
फर्स्ट क्लास डेब्यू करने से पहले नितीश 2017-18 की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में धमाल मचा चुके थे. उन्होंने सीरीज में 176.41 की औसत से 1237 रन बनाए थे. इस दौरान नितीश के बल्ले से एक तिहरा शतक, दो अर्धशतक और दो शतक निकले थे. इसके अलावा नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में नितीश ने 366 गेंदों में 441 रनों की पारी खेली थी. नितीश ने विराट कोहली को अपना आदर्श माना. बीसीसीआई ने 2018 में नितीश को अंडर-16 कैटगरी में बेस्ट क्रिकेटर चुना. इस दौरान नितीश की मुलाकात विराट कोहली से हुई थी.
आईपीएल ने दी पहचान
घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले नितीश रेड्डी को असली पहचान आईपीएल ने दी. 2023 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा. हालांकि 2023 में नितीश को ज्यादा मौके नहीं मिले. फिर 2024 में नितीश ने आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 303 रन बनाए और 7 पारियों में 3 विकेट लिए.
इसके बाद नितीश ने अक्टूबर, 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए नितीश को डेब्यू करने का मौका मिला और पहले ही मैच में 41 और 38* रनों की पारी खेलकर बता दिया कि क्यों उन्हें टीम में चुना गया.
ये भी पढ़ें...
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक