Nitish Reddy Life Story: साल 2021 में जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हुई तो ऋषभ पंत एक बहुत बड़े स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे थे. अब यह तमगा नितीश रेड्डी को मिल गया है, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया है. नितीश की उम्र अभी मात्र 21 साल है और लेकिन उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता ऐसी है जैसे उन्हें कई साल का अनुभव हो. अनुभव हो भी क्यों ना, उन्हें भारत के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर रह चुके एमएसके प्रसाद ने क्रिकेट में चमकने का मौका जो दिया था.


नितीश की कहानी प्रेरणादायक है क्योंकि आपे बेटे का करियर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी. मगर संघर्ष के उस दौर में नितीश को मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी साथ चाहिए था. नितीश खुद बताते हैं कि वो जब आंध्र प्रदेश के कडपा में अंडर-12 और अंडर-14 एज-ग्रुप के मैच खेला करते थे तब एमएसके प्रसाद ने उनके टैलेंट को पहचाना था. प्रसाद ने उन्हें ACA क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया और यहीं से युवा नितीश का पेशेवर क्रिकेट करियर उड़ान भरने वाला था.


ACA क्रिकेट अकादमी में नितीश को मधुसूदन रेड्डी और श्रीनिवास राव के अंडर बहुत कुछ सीखने को मिला. इस दौरान नितीश रेड्डी ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी 2017-18 में करीब 176 के औसत से 1237 रन ठोक डाले थे, जिससे उनकी पहचान में इजाफा हुआ और उस साल शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें BCCI से बेस्ट अंडर-16 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला था. सबकुछ ठीक चल रहा था तभी साल 2020 में कोविड-19 महामारी की एंट्री हुई, जिसके कारण नितीश का करियर थम सा गया था.


IPL में भरी उड़ान


युवा दिनों में एमएसके प्रसाद द्वारा मिला वह पुश भविष्य में नितीश रेड्डी को IPL कॉट्रैक्ट दिलाने के लिए काफी साबित हुआ. उन्होंने पहली बार आईपीएल में कदम साल 2021 में रखा, जब CSK ने उन्हें अपने नेट गेंदबाज के तौर पर साइन किया था. आखिरकार 2023 सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने साइन किया, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का अवसर मिला. वह IPL 2024 का सीजन था जिसने नितीश के करियर को रफ्तार दी क्योंकि पिछले सीजन उन्होंने 13 मैचों में 303 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 4th Test: नितीश रेड्डी का शतक, वाशिंगटन की 'सुंदर' पारी; मेलबर्न में तीसरे दिन भारत ने मारी बाजी