Boxing Day Test Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक टीम इंडिया के लिए बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. ऑलराउंडर होने के नाते रेड्डी गेंद से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. अब मेलबर्न में खेले जाने वाले अगले यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में नितीश कुमार का पत्ता कट सकता है. सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि मेलबर्न में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया मेलबर्न में दो स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है, जिसकी वजह से नितीश कुमार रेड्डी का पत्ता कट सकता है. इससे पहले ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत ने रवींद्र जडेजा के रूप में एक स्पिनर खिलाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि मेलबर्न टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर दूसरे स्पिनर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को रिप्लेस कर सकते हैं. अभी इस बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
क्यों दो स्पिनर्स के साथ जा सकती है टीम इंडिया?
रिपोर्ट में बताया गया कि घांस वाली पिच तेज घूप के नीचे सूख सकती है, जिससे सुंदर को प्लेइंग इलेवन में लाने का प्लान बन सकता है. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ क्लियर जवाब नहीं दिया था.
भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें इस कंडीशन में बेस्ट इलेवन बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, हम करेंगे. चाहे वह एक अतिरिक्त स्पिनर खेल रहा हो या नहीं."
अब तक नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन
अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट खेल चुके नितीश कुमार रेड्डी ने 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 44.75 की औसत से 179 रन बनाए हैं. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए नितीश ने 3 मैचों में 41.00 की औसत से 7 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें...