Nitish Reddy: शतक लगाने के बाद भी खुश नहीं हैं नितीश रेड्डी, बताया क्या कसर बाकी
Nitish Reddy Not Happy: नितीश रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद भी खुश नहीं हैं. तो आइए जानते हैं कि क्यों शतक जड़ने के बाद नितीश नाखुश हैं.
Why Nitish Reddy Not Happy: नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक लगाया. उनका शतक टीम इंडिया के लिए जीवदान साबित हुआ. नितीश के शतक से पूरा हिंदुस्तान खुश हैं, लेकिन खुद नितीश रेड्डी ही अपने शतक के बाद खुश नहीं हैं. तो आइए जानते हैं कि क्यों नितीश शतक के बाद खुश नहीं हैं. नितीश ने बताया कि क्या कसर बाकी रह गई है.
नितीश ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह भारतीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में आए थे, लेकिन गेंदबाजी से वह अब तक ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं. नितीश अपनी बॉलिंग से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बता दें कि नितीश ने बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में 293 रन बना लिए हैं, जिसके साथ वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अब तक सिर्फ 3 ही विकेट चटकाए हैं.
नितीश ने कहा, "मेरी उम्मीद भारत के लिए एक अच्छा ऑलराउंडर बनने की थी. मैं अभी भी इस बात से खुश नहीं हूं कि मैं कैसी बॉलिंग कर रहा हूं. मुझे अपनी बॉलिंग पर काम करने की जरूरत है और मैं उस ऑलराउंडर के स्लॉट को भरना चाहता हूं."
चार दिन के बाद चौथे टेस्ट का हाल
गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 228/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान टीम के लिए नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड नाबाद लौटे. दोनों ने 10वें विकेट के लिए 55* रनों की साझेदारी की. ल्योन ने 41 और बोलैंड ने 10 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लग रहा था कि कंगारू टीम 200 रनों तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन, 10वीं और आकिरी जोड़ी ने टीम को 200 रनों का आंकड़ा पार करवा दिया.
ये भी पढ़ें...