विराट कोहली के जूते पहन ऑस्ट्रेलिया में लगाया ऐतिहासिक शतक, नितीश कुमार रेड्डी ने IPL से पहले किया खुलासा
Virat Kohli: भारत के युवा सितारे नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगाया था. वह पारी उन्होंने विराट कोहली के जूते पहन कर खेली थी.

Virat Kohli Gifted Shoes Nitish Reddy: नितीश कुमार रेड्डी, भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा. अपने डेब्यू ऑस्ट्रेलियाई टूर पर उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जड़ दिया था. नितीश के पिता बेटे की सेंचुरी देख भावुक हो गए थे. वह 114 रनों की पारी इस युवा क्रिकेटर को संभव ही आजीवन याद रहेगी. मगर इस शतक में विराट कोहली के 'जूतों' का भी योगदान था. दरअसल खुद नितीश ने बताया कि उन्होंने MCG मैदान पर विराट के जूते पहनकर शतक लगाया था.
विराट कोहली के जूते पहन लगाया शतक
एक यूट्यूब पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए नितीश रेड्डी ने खुलासा किया, "लॉकर रूम में एक बार विराट कोहली ने सरफराज खान से पूछा कि उनके जूते का साइज क्या है? सरफराज ने कहा '9', विराट ने उसके बाद मेरी तरफ देखा, मैं सोचने लगा, 'क्या मेरे साथ यह सच में होने वाला है.' वो जूते चाहे मेरे साइज के ना भी होते तो भी मुझे वो जरूर चाहिए थे. मैंने अपना साइज बताते हुए कहा '10', तभी विराट ने जूते मुझे दे दिए. मैंने अगले ही मैच में उन्हीं जूतों को पहन कर शतक लगाया."
सिर्फ विराट का इंतजार था
नितीश रेड्डी ने यह भी कहा कि MCG पर खेली गई शतकीय पारी के बाद सब टीम मेंबर्स ने उन्हें बधाई दी, लेकिन उन्हें सिर्फ एक व्यक्ति का इंतजार था. नितीश ने बताया, "जब विराट भाई मेरे पास आए और बोले कि मैं अच्छा खेला, वह पल मेरे लिए बहुत खास था."
मौजूदा समय की बात करें तो नितीश रेड्डी को दर्द की समस्या थी, जिसके कारण उनके IPL 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ था. अच्छी बात यह है कि BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस से आईपीएल 2025 में खेलने के लिए क्लीन चिट मिल चुकी है. IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में आया नया नियम,अब वाइड और नो बॉल पर नहीं होगा विवाद! BCCI लाई नई तकनीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

