Watch: नितीश रेड्डी ने लगाया शतक, लेकिन विराट कोहली ने थपथपाई मोहम्मद सिराज की पीठ; वीडियो वायरल
Mohammed Siraj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली शतक लगाने वाले नितीश कुमार रेड्डी की जगह मोहम्मद सिराज को शाबासी देते नजर आए.
Virat Kohli Appreciation To Mohammed Siraj: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में शतक लगाया. भारतीय ऑलराउंडर के इस शतक की चारों तरफ चर्चा हो रही है. रेड्डी के इस शतक के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी खूब नाम उठ रहा है. विराट कोहली भी मोहम्मद सिराज की पीठ थपथपाते हुए नजर आए. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सिराज चर्चा का विषय बन गए और कोहली ने क्यों कोहली ने उन्हें शाबासी दी.
रेड्डी के शतक में सिराज का अहम किरदार
नितीश रेड्डी के शतक में मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान अदा किया. अब आप सोच रहे होंगे कि रेड्डी के शतक में सिराज का क्या किरदार था? तो आपको बता दें कि सिराज ने तीन गेंदें खेलकर नितीश का शतक पूरा करने में योगदान दिया था.
दरअसल 113वें ओवर में भारत का स्कोर 350/8 रन था. ऑस्ट्रेलिया के लिए 114वां ओवर कप्तान पैट कमिंस लेकर आए. कमिंस का सामना क्रीज पर मौजूद जसप्रीत बुमराह को करना था. बुमराह ने ओवर की शुरुआती 2 गेंदें रोक ली, लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए. इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद नितीश 99 रन पर थे. अब सिराज बैटिंग के लिए आए. सिराज को कमिंस की तीन गेंदों का सामना करना था. टीम इंडिया के पास आखिरी विकेट बाकी रह गया था.
अगर सिराज आउट हो जाते तो नितीश रेड्डी 99 रन पर ही रह जाते. सिराज ने अपनी सूझबूझ से कमिंस की तीन गेंदों को डिफेंड किया. इसके बाद अगले ओवर में रेड्डी स्ट्राइक पर आए और उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस तरह सिराज ने नितीश के शतक में योगदान दिया.
कोहली ने सिराज की थपथपाई पीठ
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली भी इसलिए सिराज की पीठ थपथपा रहे हैं कि उन्होंने कमिंस की तीन गेंदों को डिफेंस किया और फिर अगले ओवर में रेड्डी को स्ट्राइक पर लाकर शतक पूरा करने का मौका दिया. रेड्डी ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर लिखा, "मैं सिराज भाई पर यकीन करता हूं." यहां देखें वीडियो और रिएक्शन...
The chants for Nitish Kumar Reddy and DSP Mohammad Siraj at the MCG today. 🙇
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 28, 2024
- King Kohli appreciating Nitish & Siraj after day 3 end was priceless..!!!! ❤️pic.twitter.com/TuBvKcgHlC
I also believe in Siraj bhai. 😅❤️@mdsirajofficial pic.twitter.com/4oihPncWj5
— Nitish Kumar Reddy (@NKReddy07) December 28, 2024
ये भी पढ़ें...