Nitish Rana: टीम छोड़ने की तैयारी में नितीश राणा, जानें अगले सीजन में किस टीम के लिए मिल सकता है मौका
Nitish Rana: नितीश राणा ने दिल्ली टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब टीम को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ से NOC मांगी है.
Nitish Rana Want NOC From The DDCA: रणजी ट्रॉफी सत्र 2023-24 की शुरुआत होने में अभी कुछ समय है लेकिन सभी राज्य क्रिकेट संघ की टीमों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली टीम के पूर्व कप्तान नितीश राणा ने आगामी नए सीजन में किसी दूसरी टीम से खेलने का फैसला करते हुए DDCA से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगी है. राणा के अलावा पिछले रणजी सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले ध्रुव शोरे ने भी NOC की मांग की है.
नितीश राणा और ध्रुव शोरे द्वारा NOC मांगे जाने की खबर को DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पुष्टि की है. उन्होंने इस पर कहा कि यह खबर पूरी तरह से सही है. दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली क्रिकेट टीम को छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने NOC की मांग की है. हम उनसे इस मुद्दे पर बात करेंगे ताकि समस्या को समझकर उसे सुलझाया जा सके. हालांकि आखिरी फैसला उन दोनों का ही होगा और अगर वह फिर भी चाहेंगे तो हम उन्हें NOC दे देंगे.
दिल्ली की टीम को छोड़ने की वजह के पीछे नितीश राणा को पिछले सीजन में रेड बॉल फॉर्मेट टीम की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला माना जा रहा है. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में मौजूद कुछ खिलाड़ियों से भी राणा की नाराजगी का कारण बताया जा रहा है.
अब तक ऐसा रहा नितीश राणा का प्रथम श्रेणी करियर
दिल्ली की तरफ से अब तक घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले नितीश राणा के प्रथम श्रेणी करियर को देखा जाए तो उन्होंने 44 मैचों में 39.79 के औसत से 2507 रन बनाए हैं. इस दौरान राणा के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले घरेलू सीजन के खत्म होने से पहले राणा और शोरे दूसरी टीमों से खेलने के विकल्प तलाश रहे हैं. वहीं ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि शोरे अब विदर्भ की टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें...