Nitish Reddy Century: नितीश रेड्डी के शतक पर पिता ने पहले किया सेलिब्रिट फिर हुई आंखें नम, रिएक्शन वायरल
Nitish Reddy Father Reaction: शतक पूरा होने के बाद नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी का रिएक्शन तेजी से वायरल हुआ. बेटे को मेलबर्न में शतक लगाते देख पिता खुद को काबू नहीं कर पाए.
Nitish Reddy Father Reaction On Century: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ और अनुभवी गेंदबाज नितीश के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए. शतक पूरा होने के बाद नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी का रिएक्शन तेजी से वायरल हुआ. बेटे को मेलबर्न में शतक लगाते देख पिता खुद को काबू नहीं कर पाए. पहले पिता ने बेटे के शतक को सेलिब्रेट किया और फिर उनकी आंखें नम हो गईं.
रेड्डी ने 171 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. नितीश नंबर आठ पर बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे. उन्होंने टीम को मुश्किल हालात से निकाला. उनकी शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति प्रदान की. नितीश के साथ वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक लगाकर अहम किरदार अदा किया. रेड्डी और सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 127(285 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ देख सकी.
NITISH KUMAR REDDY - A SUPERSTAR IN MAKING...!!!! 🌟
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 28, 2024
- The Emotions and happiness of Nitish Reddy & his father is precious. ❤️pic.twitter.com/5PESWLMK9v
CELEBRATION BY NITISH KUMAR REDDY'S FATHER 🔥 pic.twitter.com/IUW6zovup4
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
तीसरे दिन खराब हाल में थी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक 5 विकेट पर 164 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम पहली पारी में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी. चौथे दिन टीम इंडिया ने छठा विकेट 191 रन के स्कोर पर और सातवां विकेट 221 रन के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद तो लगभग सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. यहां से नितीश रेड्डी और सुंदर ने जिम्मेदारी संभाली और 8वां विकेट गिरने तक टीम को 348 के स्कोर पर लेकर गए. चौथा दिन टीम इंडिया के लिए काफी ठीक गुजरा.
ये भी पढ़ें...
विराट कोहली के समर्थन में बुमराह की वाइफ संजना ने किया पोस्ट? मचा हड़कंप; फिर सच्चाई कुछ और निकली