Nitish Kumar Reddy Team India: आईसीसी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल शेयर किया. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. वहीं बाकी मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे. इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन भारत ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है. हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है. उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी के नाम पर विचार किया जा सकता है.
दरअसल पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी वक्त से दूर चल रहे हैं. पांड्या ने भारत के लिए आखिरी वनडे बांग्लादेश के खिलाफ अक्तूबर 2023 में खेला था. जबकि आखिरी टी20 मैच नवंबर 2024 में खेला था. पांड्या फिलहाल फॉर्म में भी नहीं हैं. पांड्या हाल ही में बड़ौदा के लिए मैच खेलने उतरे. उन्होंने शनिवार को खेले गए मैच में महज 1 रन बनाया. पांड्या इससे पहले एक मैच में 5 रन और इससे पहले 10 रन बनाकर आउट हुए थे.
पांड्या की जगह नीतीश रेड्डी को मौका दे सकती है टीम इंडिया -
नीतीश रेड्डी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न में शतक जड़ दिया. नीतीश के टेस्ट करियर का यह पहला शतक रहा. अगर नीतीश लगातार अच्छा परफॉर्म करते रहे तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी मौका दिया जा सकता है. उनकी वजह से हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में जगह खतरे में पड़ सकती है.
अब तक ऐसा रहा है नीतीश रेड्डी का करियर -
नीतीश भारत के लिए 3 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान एक मैच में 74 रनों की पारी खेली. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में दम दिखा चुके हैं. रेड्डी ने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 958 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 22 मैचों में 403 रन बनाए हैं. नीतीश ने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Reddy Prize Money: नीतीश रेड्डी पर पैसों की बारिश, शतक जड़ने के बाद मिलेगा लाखों का इनाम, जानें किसने खोला खजाना