कोविड 19 की वजह से क्रिकेट को लगा एक और तगड़ा झटका, पॉपुलर लीग का आयोजन नहीं होगा
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी होती दिखाई नहीं दे रही है. बोर्ड ने पॉपुलर ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग का इस साल आयोजन नहीं करने का फैसला किया है.
कोविड 19 की वजह से क्रिकेट का नुकसान होना लगातार जारी है. कोरोना वायरस के कारण इस साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन नहीं किया जाएगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल का आयोजन नहीं होने की जानकारी दी है. बीसीबी के अध्यक्ष निजमुल हसन ने कहा कि देश कोविड 19 से जूझ रहा है और ऐसी स्थिति में बीपीएल का आयोजन मुमकिन नहीं है.
हसन ने कहा, ''बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल नहीं होगा.'' हसन अगले साल भी बीपीएल के आयोजन पर संदेह जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''अगले साल क्या होगा उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. हम गेम को खोना नहीं चाहते हैं पर सब कुछ हालात पर निर्भर करता है.''
बीसीबी विदेशी खिलाड़ियों के बिना लीग का आयोजन नहीं करना चाहता है. बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ''जब भी बीपीएल की बात होती है तब विदेशी खिलाड़ियों अहम हो जाते हैं. फिर विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा का सवाल भी खड़ा होता है. बांग्लादेश में जो खिलाड़ी हैं हम उनका ख़याल तो रख सकते हैं, लकिन जब ज्यादा संख्या में विदेशी खिलाड़ी होंगे, तब उन्हें संभालने की जिम्मेदारी बड़ी हो जाती है. मुझे नहीं पता हम उस स्थिति को संभाल सकते हैं या नहीं.''
हसन ने विदेश में बीपीएल के आयोजन की संभावना पर इंकार किया है. हसन का कहना है कि बायो बबल को मैनेज करने के लिए जो वित्तिय बोझ पड़ता है बोर्ड उसे उठाने में सक्षम नहीं है.
उन्होंने कहा, ''मैंने आईपीएल के बायो बबल के बारे में सुना है. लेकिन यह हर किसी के लिए संभव नहीं है. हर कोई इतने पैसे खर्च नहीं कर सकता है.''
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने फरवरी के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है. बांग्लादेश में हालांकि हाल ही घरेलू क्रिकेट की वापसी को लेकर कदम उठाए गए हैं. बांग्लादेश को इस महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी, जिसे बाद में कोविड 19 की वजह से रद्द कर दिया गया.
IPL 2020: हार से बेहद निराश हैं श्रेयश अय्यर, बताया कहां हुई टीम से चूक