Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में कई प्रतिभाओं का उदय हुआ. हर टीम में कुछ नए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. चाहे वह लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी हों या सनराइजर्स हैदराबाद कैंप के उमरान मलिक. आईपीएल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.
सबसे बड़े हिटर हैं आकाश
ऐसी ही एक प्रतिभा अब चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सेमीफाइनल में खेल रही है. उसके कोच ने उसकी क्षमता के बारे में बड़े पैमाने पर दावा किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के कोच अरुण लाल (Arun Lal) ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले आकाश दीप (Akash Deep) की फॉर्म का अभी तक पता नहीं चला है और उन्होंने दावा किया कि वह क्रिकेट गेंदों के सबसे बड़े हिटर हैं.
8 छक्कों में बनाया अर्धशतक
कोच ने कहा कि आकाश दीप को आईपीएल द्वारा खोजा जाना बाकी है. उससे बड़ा कोई हिटर नहीं है. उसने आठ छक्कों के साथ अर्धशतक बनाया है, वह खुद अभी तक अपनी ताकत नहीं जानता है. एक गेंदबाज के रूप में उसे कुछ विविधताएं लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर आप उसे बने रहने देते हैं तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा.
18 गेंदों पर जड़े 53 रन
25 वर्षीय आकाश दीप ने झारखंड के खिलाफ रणजी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठ छक्के लगाए थे. दीप ने तब 18 गेंदों में 53 रन बनाए थे. मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल ने दूसरे दिन स्टंप्स पर खुद को 197/5 पर पाया और वर्तमान में 144 रनों से पीछे चल रहा है. दीप को अभी बल्लेबाजी करनी है, लेकिन उन्होंने मध्य प्रदेश की पहली पारी के दौरान 26 ओवरों में दो बार गेंदबाजी की थी.
ये भी पढ़ें...
ICC ने नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा, 11 सदस्यीय पैनल में इकलौते भारतीय
'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात