South Africa tour of India: आईपीएल 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा (South Africa tour of India) करेगी. इस दौरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला (Feroz Shah Kotla Stadium) मैदान (अरुण जेटली स्टेडियम) पर खेला जाएगा. सीरीज से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (jai shah) ने पुष्टि की है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज से ‘बॉयो-बबल’ नहीं होंगे. यानी इस सीरीज में खिलाड़ी नॉर्मल तरीके से रह सकेंगे. क्रिकेट में लंबे समय के बाद बायो-बबल प्रतिबंध नहीं होगा.
खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट होगा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जय शाह (jai shah) ने कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो आईपीएल 2022 के लिए बायो-बबल आखिरी था. भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा, लेकिन कोई बायो-बबल नहीं होगा. आईपीएल के बायो बबल के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ये कठिन है. हालांकि होटल में बायो बबल के अंदर उनका पारिवारिक माहौल है. आईपीएल की सभी टीमों के लिए हमारे पास होटल थे, जबकि टूर्नामेंट एक ही स्थान पर आयोजित किया गया था.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022 Final: फाइनल मैच में ऐसी होगी पिच, क्या कहते हैं आंकड़े, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IPL 2022 Final: इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी सबकी नजरें, अकेले जिता सकते हैं खिताब