Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पावर प्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी. उसने पहले छह ओवर में बिना किसी बाउंड्री के तीन विकेट खोकर 21 रन बनाए. 


पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम पावर प्ले में कोई बाउंड्री नहीं लगा सकी है. इससे पहले आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों ने ऐसा प्रदर्शन किया था. जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पावर प्ले में बिना किसी बाउंड्री के दो विकेट खोकर 15 रन बनाए थे.


दिल्ली ने बनाए 155 रन


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन आठ गेंदो में एक चौके की मदद से सिर्फ आठ रन ही बना सके. वहीं पृथ्वी शॉ का बल्ला भी एक बार फिर खामोश रहा. वह भी 12 गेंदो में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


सिर्फ 21 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और कप्तान पंत ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. अय्यर ने 32 गेंदो में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 43 रन बनाए. वहीं पंत 24 गेंदो में दो चौकों के साथ 24 रन ही बना सके.


जैसे ही दिल्ली अच्छी स्थिति में आ गई थी. ये दोनों भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिमरन हेटमायर ने राजस्थान के बल्लेबाज़ों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने 16 गेंदो में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए. हेटमायर को मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा. फिर अक्षर पटेल सात गेंदो में 12 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में शामिल हुए ललित यादव 15 गेंदो में 14 और आर अश्विन छह गेंदो में छह रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों ने दिल्ली का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. 


वहीं राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा चेतन सकारिया ने 33 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला.