कोलकता: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे के बीच कोलकाला में बारिश और धूप के खेल से लोगों की ये उम्मीद टूट गई थी कि पूरे 50 ओवर का मैच हो पाए, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कोलकाता का आसमान साफ है और बारिश की आशंका नहीं है. माना जा रहा है कि पूरे 50 ओवर का मैच खेला जाएगा.
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार की शाम बारिश की आशंका नहीं है. आपको बता दें कि बीते दो दिनों से कोलकाता में लगातार बारिश हो रही थी. बीते दो दिनों से पिच पूरी तरह ढका हुआ है. बुधवार को थोड़ी देर के लिए आसमान खुला था.
लेकिन गुरुवार की सुबह सूरज निकला जिससे ये उम्मीद जगी कि आज बारिश नहीं होगी.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह मैच को कराया जाए और इसके लिए उन्होंने सारे इंतजाम कर लिए हैं.