इंडियन प्रीमियर लगी के गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार को ये फैसला किया कि आईपीएल मैचों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और मैच का आयोजन 8 बजे से ही किया जाएगा. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि स्टेकहोल्डर्स के दबाव की वजह से समय को 8 से 7:30 करने का विचार किया जा रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

बता दें कि इस बार के आईपीएल शुरूआत से पहले सभी टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच एक ऑल स्टार्स मैच खेला जाएगा और ये चैरिटी के लिए मैच होगा.

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल फाइनल का आयोजन मुंबई में होगा न की अमहदाबाद में. सौरव ने कहा, '' आईपीएल के रात के मैचों के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये मैच ठीक 8 बजे शुरू होंगे. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि 7:30 बजे से मैच होंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

गांगुली ने ये भी बताया कि इस बार सिर्फ 5 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जो 4 बजे से 8 बजे और फिर उसके बाद भी होंगे.

बता दें कि आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च 2020 से हो रही है जहां पहला मैच मुंबई के वानखेड़े में मुबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 24 मई 2020 को मुंबई के वानखेड़े में ही खेला जाएगा.