टीम इंडिया को इस साल के अंत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच दो बातों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस कार्यक्रम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी शामिल करने का प्रयास कर रही है जो अब स्थगित हुए टी-20 विश्व कप से पहले अक्टूबर में खेली जानी थी. इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि इंडियन क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलिया में दो हफ्ते क्वारंटीन रहना ही होगा.
बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि क्वारंटीन नियमों की वजह से ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का शेड्यूल तय करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा, ''आस्ट्रेलिया में जो प्रोटोकॉल्स हैं उनका पालन करना जरूरी है और यह समझ में भी आता है. इसे लेकर कोई दोहरा रास्ता नहीं है. हम उन चुनौतियों से जूझ रहे हैं जो महामारी ने हमारे सामने रखी है. और अन्य बोडरें के साथ जो तारीखों को लेकर जो बात तय की गई है उसकी पूर्ति करना चुनौती साबित हो रहा है और इसलिए तारीखें और टूर की समय सीमा में बदलाव करना पड़ रहा है और इसका मतलब यह भी है कि हम मैचों को कम करें. 14 दिन के क्वारंटीन का मतलब है कि यह टूर की पूरी लैंग्थ को कम कर देगा."
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेलना चाहता है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "हम इस बात को जानते हैं कि कार्यक्रम फाइनल करने से पहले जरूरी काम किया जाएगा. वह लोग इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को शामिल करना चाहते हैं. आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारत को घर में इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलना है और इस कार्यक्रम पर काम किया जा चुका है क्योंकि दिन-रात टेस्ट मैच अहमदाबाद में होना तय है. हमें अन्य मैच स्थल देखने होंगे कि वो होटल से कितनी दूर हैं और मौजूदा महामारी को देखते हुए इसी तरह की कई चीजों पर काम करना होगा. उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें इस लेकर और स्पष्टता मिल जाएगी. हमारा सरकार के साथ काम करना काफी जरूरी है."
अधिकारी का कहना है कि अगर क्वारंटीन नियमों में छूट मिलती है तो ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का आयोजन आसान दिखाई देता है. टीम इंडिया को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है.
क्रिकेट पर जारी है कोरोना वायरस की मार, एक और ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट हुआ रद्द