साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस के लिए मैदान पर आते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. कप्तान के तौर पर विराट कोहली का अपने 50वें टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे. ऐसा करने वाले कोहली भारत के दूसरे कप्तान बने हैं.
कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था जिन्होंने 50 से अधिक टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी है. हालांकि कोहली अपने करियर का यह 81वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वहीं धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की.
आपको बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी में अबतक खेले गए 49 मैचों में भारतीय टीम को 29 मैचों में जीत मिली है जबकि 10 मैच ड्रॉ हुए. वहीं टीम को 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं बात करें धोनी की कप्तानी की तो उन्होंने 60 बार टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुआई की है. इन 60 मुकाबलों में भारत को 27 मैचों में जीत मिली जबकि 18 बार भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 15 मुकाबले ड्रॉ रहे.
इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने कुल 49 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें टीम को 21 मैचों में जीत मिली. वहीं 13 मैचों में टीम को हार सामना करना पड़ा जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे.
टेस्ट में सबसे सफल कप्तान विराट कोहली
विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं. विराट कोहली धोनी के बाद साल 2014 में भारत के 32वें टेस्ट कप्तान बने थे लेकिन विराट भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने 49 मैचों में कप्तानी करते हुए अबतक भारत को सबसे अधिक 29 मैचों में जीत दिलाई है. इस मामले में विराट ने धोनी और गांगुली को पीछे छोड़ा है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के जीतने का प्रतिशत 58 रहा है.
विराट ने कप्तान के तौर पर अपनी बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. कप्तान के तौर पर कोहली 49 मैचों में 4702 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 60.06 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 18 शतक भी लगाए.
वहीं कप्तान बनने से पहले विराट 30 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2098 रन ही बना पाए थे जिसमें 7 बार 100 या इससे अधिक रनों की पारी खेली. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कप्तान बनने के बाद विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया.