N Srinivasan on Dhoni and CSK: पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने सोमवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स की कल्पना नहीं की जा सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के बिना धोनी की कल्पना नहीं की जा सकती है, जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है.
गौरतलब है कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता. श्रीनिवासन ने आईपीएल ट्ऱॉफी के साथ भगवान वेंकटाचलापाती के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, "धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग हैं. धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है." बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का स्वामित्व 2014 तक इंडिया सीमेंट के पास था. इसके बाद यह चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को स्थानान्तरित कर दिया गया था.
धोनी का आईपीएल करियर
बता दें कि धोनी आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2007 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, जब चेन्नई दो साल के लिए बैन हुई थी तो धोनी राइजिंग पुणे सुपर जायंट के लिए भी खेले थे. आईपीएल के 220 मैचों में धोनी के नाम 39.55 की औसत से 4746 रन हैं. आईपीएल में माही का सर्वाधिक स्कोर 84* है. आईपीएल में धोनी ने 126 कैच पकड़े और 39 स्टंपिंग की हैं.