नई दिल्ली/मुंबई: टीम इंडिया के नए कोच को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच अब बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात को साफ कर दिया है कि अभी तक भारत के नए कोच का चुनाव नहीं किया गया है.

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी थी कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया के कोच पद के रूप में चुन लिया गया है. इस खबर के चलने के बाद बीसीसीआई के सचिव ने सामने आकर खबर का खंडन किया और कहा कि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी अभी नाम पर विचार कर रही है और शास्त्री को कोच नहीं चुना गया है.

टीम इंडिया के कोच पद के लिए कल 5 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था, जिनमें रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, लाल चंद राजपूत, रिचर्ड पायबस और टॉम मूडी शामिल हैं. इन सभी का इंटरव्यू सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की एडवाइजरी समिति ने लिया है.

खास बात ये है कि प्रशासकों की समिति ने भी बीसीसीआई के सामने ये अल्टिमेटम रख दिया है कि उनको टीम के नए कोच के नाम का ऐलान आज ही करना होगा. इसलिए नए कोच के नाम को लेकर अफवाहों का दौर भी चल निकला है.