PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कराची टेस्ट में फैंस की 'नो एंट्री'... सामने आई बड़ी वजह
PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाएगा. फैंस स्टेडियम आकर इस मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.
National Stadium Karachi: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा. दोनों टीमें 30 अगस्त से आमने-सामने होंगी. लेकिन इस बीच फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेस्ट के लिए स्टेडियम में फैंस की नो एंट्री होगी. दरअसल, इस वक्त नेशनल स्टेडियम कराची में निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से फैंस स्टेडियम से टेस्ट नहीं देख पाएंगे. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल स्टेडियम कराची में निर्माण कार्य के मद्देनजर फैसला लिया है. इस वजह से फैंस को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार है. वहीं, भारत ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लंबे वक्त से दौरा नहीं किया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करती है या नहीं?
Breaking: No crowd will be allowed in the second Test match between Pakistan & Bangladesh in Karachi 🇵🇰💔
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 14, 2024
Due to the ongoing construction work, PCB has made the difficult decision to hold the Test match without spectators in attendance 😞 #PAKvBAN pic.twitter.com/71UuT2PWLc
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान नेशनल स्टेडियम कराची के स्टैंड को खाली देखा गया. क्रिकेट फैंस काफी कम तादाद में नजर आए. हालांकि, टिकट के दाम पाकिस्तानी करेंसी में महज 50 रुपए थे, यह कीमत भारतीय करेंसी में 15 रुपए है, लेकिन इसके बावजूद फैंस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डर था कि फैंस फिर स्टेडियम कम तादाद में आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट की फिर फजीहत होगी, लिहाजा पीसीबी ने पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट के लिए फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं दी.
ये भी पढ़ें-