U19 World Cup Super-6 Round: अंडर19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया सुपर-6 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. फिलहाल, भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है. लेकिन क्या सुपर-6 राउंड में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा? बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है... दरअसल, भारत के सामने सुपर-6 राउंड में न्यूजीलैंड और नेपाल की टीम होगी. यानी, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया नहीं खेलेगी.


भारत सुपर-6 राउंड में किसके खिलाफ खेलेगा?


इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के 4 ग्रुपों में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-3 टीमें अगले राउंड यानी सुपर सिक्स के लिए क्वॉलीफाई करेगी. उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर-6 राउंड में न्यूजीलैंड और नेपाल के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 2 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. बहरहाल, टीम इंडिया सुपर-6 राउंड में न्यूजीलैंड और नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी, लेकिन भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होना फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.


भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज


वहीं, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती थी. टीम इंडिया ने आयरलैंड को 201 रनों से शिकस्त दी. भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 28 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. फिलहाल, भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है. भारत के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है. हालांकि, बांग्लादेश के भी 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन टीम इंडिया बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर है.


ये भी पढ़ें-


Sania Mirza: शीशे के सामने खड़ी होकर खुद से क्या कह रही हैं सानिया मिर्जा? शोएब से तलाक के बाद शेयर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट


Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने जीता मेंस डबल्स, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने भारतीय दिग्गज