नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज रवींद्र जडेजा को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है. इसके अलावा जडेजा पर 50 प्रतिशत मैच फिस का जुर्माना भी लगा है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रर्दशन करने वाले जेडजा को मैदान पर अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया जिसके बाद फिल्ड अंपायर की शिकायत पर आईसीसी ने यह कार्यवाही की.



दरअसल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने की तरफ गेंद थ्रो किया था जबकि वे अपने क्रिज में थे. जडेजा की इस हरकत से अंपायर ने इसकी शिकायत की जिसकी वजह अब वे तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.



जडेजा को आईसीसी की धारा 2.2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसका साफ मतलब यह है कि अनुचित या खतरनाक तरीके से किसी भी खिलाड़ी, खिलाड़ी के समर्थक, अंपायर या मैच रैफरी की ओर गेंद या कोई अन्य उपकरण फेंकना जैसे पानी की बोतल आदि चीजें फेंकना गलत है.



अंपायर के इस शिकायत से जडेजा के नाम 6 डीमैरिट पॉइंट दर्ज हो गए. आपको बता दें कि आईसीसी के नए नियम के अनुसार यदि एक साल में किसी खिलाड़ी के नाम चार डीमैरिट पॉइंट दर्ज होता है तो उस पर एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी-20 मैच के बैन का पॉइंट मिलता है. लेकिन जडेजा के नाम 6 डीमैरिट पॉइंट हैं ऐसे में इस प्रतिबंध के बावजूद जडेजा के नाम 2 डीमैरिट पॉइंट अभी जुड़े रहेंगे.



इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान भी जडेजा फील्ड में दोषी पाए गए थे और उनपर पर तीन डीमैरिट पॉइंट का जुर्माना लगा था.



सीरीज का तीसरा टेस्ट 12 अगस्त को पालिकेल में खेला जाएगा. जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रर्दशन किया. बल्लेबाजी के दौरान जडेजा ने 70 रन बनाए जबकि पहली और दूसरी पारी मिलाकर कुल 7 विकेट भी अपने नाम किया.