Indian Pace Bowling Attack In Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी 2024 सीजन का आगाज हो चुका है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों तेज गेंदबाजों का नहीं खेलना टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. लेकिन दिलीप ट्रॉफी के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाजों ने दम दिखाया. इन तेज गेंदबाजों ने दिखाया कि वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की कमी को खलने नहीं देंगे.
आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद ने दिखाया दम...
दिलीप ट्रॉफी के पहले दिन आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद ने जलवा बिखेरा. साथ ही इन तेज गेंदबाजों ने दिखाया कि अगर सीनियर तेज गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद ने पहले दिन 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. खासकर, इन गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को जिस तरह छकाया वह काबिलेतारीफ था. इन युवा तेज गेंदबाजों के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर है नजर
बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश और भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम है. हालांकि, इस वक्त ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: अपने जमाने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाया, अब विराट कोहली को गेंदबाजी करना है सपना
Dinesh Karthik: कोहली-रूट बहस पर दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा जवाब, बंद हो गई वॉन की बोलती