IND vs BAN: बुमराह और शमी नहीं! अब सिराज पर संशय... बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण?
Mohammed Siraj: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के खेलने पर संशय बरकरार है. वहीं, इसके अलावा मोहम्मद सिराज की खराब तबियत भारतीय खेमे की परेशानियों में इजाफा कर दिया है.
Jasprit Bumrah & Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे. हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, तो मोहम्मद शमी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के खेलने पर संशय बरकरार है. वहीं, इसके अलावा मोहम्मद सिराज की खराब तबियत भारतीय खेमे की परेशानियों में इजाफा कर दिया है. दरअसल, मोहम्मद सिराज कमजोरी और खराब स्वास्थ्य के कारण दिलीप ट्रॉफी के पहले कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे. अब सवाल है कि अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं होंगे, तो भारतीय टीम के पास क्या-क्या विकल्प हैं? टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कैसी होगी?
ऐसा माना जा रहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बांग्लादेश टेस्ट सीरीज पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाश दीप को मौका मिल सकता है. लेकिन सवाल है कि क्या दोनों अनुभवहीन गेंदबाज भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर पाएंगे? अब तक मुकेश कुमार ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि आकाश दीप ने 1 टेस्ट खेला है. बहरहाल, यह सवाल लाजिमी है कि क्या दोनों मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की भरपाई कर पाएंगे?
ये भी पढ़ें-
Zaheer Khan: आज जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स में होंगे शामिल? IPL 2025 से पहले सामने आया बड़ा अपडेट