IND vs NZ: केन विलियमसन के बिना उतरेगा न्यूजीलैंड? भारतीय टीम में भी नहीं दिखेंगे कई दिग्गज! जानें प्लेइंग इलेवन
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. जानें इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India vs New Zealand 3rd Test Playing 11 And Pitch Report: पहले दो टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया अब 1 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी. कीवी टीम ने बेंगलुरु और पुणे में भारतीय टीम को हराकर पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती. अब दोनों टीमें शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े में भिड़ेंगी. यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.
केन विलियमसन के बिना उतरेगी न्यूजीलैंड
सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, विलियमसन तीसरे टेस्ट में भी कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था, लेकिन पुणे में कीवी टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. पहले टेस्ट में कीवी टीम की जीत के हीरो रहे मैट हेनरी दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे.
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को मिलेगा आराम?
रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं खेलते दिखेंगे. इन दोनों दिग्गजों को रेस्ट दिया जाएगा. बुमराह की जगह हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं. वहीं पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की संभावना है.
मुंबई के वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच वाइट बॉल फॉर्मेट में हमेशा से बैटिंग फ्रेंडली रही है. यहां वनडे और टी20 में कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं, लेकिन टेस्ट में इस मैदान की पिच अलग होती है. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 2021 में इसी मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. एक बार फिर यहां स्पिन ट्रैक देखने को मिलेगा. दोनों टीमें तीन-तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.
तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉन्वे, टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल और विलियम ओ रुक.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा.