Mohammed Shami Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होना है. वहीं, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी मिली है. लेकिन मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, सवाल है कि क्या मोहम्मद शमी आखिरी 3 टेस्ट मैचों में खेलेंगे? मोहम्मद शमी कब तक वापसी कर पाएंगे?


मोहम्मद शमी कब तक वापसी कर सकते हैं?


दरअसल, मोहम्मद शमी चोट से जूझ रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद से वह टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेले, लेकिन यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं था. वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए मोहम्मद शमी का चयन नहीं किया गया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं. यानी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी 3 मैचों में मोहम्मद शमी नजर आ सकते हैं.


भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल क्या है?


बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. फिर दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए 15 फरवरी से राजकोट में आमने-सामने होगी. इसके बाद रांची में 23 फरवरी से चौथा टेस्ट खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 11 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें धर्मशाला में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन सिलेक्टरों ने किया नजरअंदाज!


IND vs ENG: सेलेक्टर्स की बात मानी तब जाकर श्रेयस अय्यर को मिली टेस्ट स्क्वाड में जगह? जानें क्यों उठ रहा है यह सवाल