Mohammed Shami In T20 World Cup 2024: पिछले दिनों वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में मोहम्मद शमी टॉप पर थे. लेकिन क्या आगामी दिनों में मोहम्मद शमी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे? बहरहाल, इस बात के आसार बेहद कम हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. इस कारण वह संभवतः वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे.
क्या मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा होंगे?
लेकिन क्या मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे? बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर आईपीएल 2024 सीजन में मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में मोहम्मद शमी खेलेंगे, लेकिन इस बात के आसार बेहद कम हैं कि वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 24 विकेट अपने नाम किया था. बहरहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम पहले टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच डरबन में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी का चयन नहीं किया गया है. फिलहाल, मोहम्मद शमी के आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर संदेह बना हुआ है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो फिर टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दरवाजे खुल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-