पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता बनते ही पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम में एक बड़े बदलाव का एलान कर दिया है. मिसबाह घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के डाइट प्लान को पूरी तरह से बदलने का फैसला किया है.


मिस्बाह ने यह सख्त निर्देश दिया है कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा. मिस्बाह टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस को दुरुस्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हो चुके हैं.


मिस्बाह ने साफ तौर से कह दिया है कि फिटनेस के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.


रिपोर्ट के मुताबित मिस्बाह ने खिलाड़ियों के डाइट प्लान से बिरयानी और मिठाई को पूरी तरह हटाने का फैसला किया है. इसके अलावा रेट मीट से जुड़ा खाना भी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं होगा.


मिस्बाह को हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. बोर्ड को उम्मीद है मिस्बाह के नेतृत्व पाकिस्तानी टीम फिटनेस और प्रदर्शन के नए आयाम तक पहुंचने में सफल होंगे.


आपको बता दें कि मिस्बाह ने दो साल पहले 2017 में क्रिकेट को अलविदा कहा था. मुख्य कोच और चयनकर्ता की भूमिका से पहले मिस्बाह 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं


टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए हैं. टेस्ट में मिस्बाह का सार्वधिक स्कोर नाबाद 161 रनों का है जबिक इस फॉर्मेट में उन्होंने 39 अर्द्धशतक और 10 शतक लगाए हैं.


वहीं वनडे में मिस्बाह ने 5122 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने सिर्फ 42 अर्द्धशतक लगाए है. टी-20 में मिस्बाह ने 788 रन बनाए हैं.