पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर कोई नहीं है. सहवाग ने कहा कि मौजूदा समय में पांड्या की जगह भारतीय टीम में कोई नहीं ले सकता है.


सहवाग ने कहा, "हार्दिक पांड्या के गेंद और बल्ले से प्रदर्शन के आस-पास कोई नहीं है. अगर कोई उनके करीब होता, जैसे बीसीसीआई ने थ्री डाइमेंशनल खिलाड़ी को चुना तो फिर पांड्या की वापसी टीम में नहीं होती."


हार्दिक इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने हाल में समाप्त हुए आईपीएल के 12वें सीजन के 15 मैचों में 402 रन बनाए थे.


हार्दिक ने फाइनल में खिताब जीतने के बाद कहा था, " मैं इस सीजन अच्छा खेला हूं. लेकिन अब समय आगे बढ़ने का है और मैं अब विश्व कप उठाना चाहता हूं."


आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट, 45 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में पांड्या ने 18 पारियों में 508 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रनों का है.


वहीं वनडे क्रिकेट में 29 पारियों में 731 रन बनाए जबकि टी-20 में पांड्या के नाम 296 रन दर्ज है.


बल्लेबाजी के अलावा पांड्या गेंदबाजी में भी अपना दम दिखा चुके हैं. पांड्या ने टेस्ट में टेस्ट 17, वनडे में 44 और टी-20 में 36 विकेट अपने नाम किया है.