चोट के बाद किसी सिलेक्टर ने मुझसे बात नहीं की: शार्दुल ठाकुर
अपने इस बयान के बाद शार्दुल उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सिलेक्टर्स पर कम्यूनिकेट नहीं करने का आरोप लगाया है.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बीसीसीआई को निशाने पर लेते हुए कहा है कि चोट लगने के बाद उनसे किसी भी सिलेक्टर ने संपर्क नहीं किया. चोट की वजह से 2 महीने तक शार्दुल ठाकुर 2 महीनों तक मैदान से बाहर थे. शार्दुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 79 रन देकर 8 विकेट लिए और उनकी इस परफॉर्मेंस की वजह से मुंबई को बोनस प्वाइंट भी मिला.
अपने इस बयान के बाद शार्दुल उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सिलेक्टर्स पर कम्यूनिकेट नहीं करने का आरोप लगाया है. ठाकुर का कहना है कि चोट से वापसी करने के बाद मुझसे किसी ने भी बात नहीं की है. बता दें कि ठाकुर ने पिछले साल अक्टूबर में विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. लेकिन चोट की वजह वह 10 बॉल डालने के बाद ही बाहर हो गए.
हालांकि बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि सिलेक्टर्स ने जब वह रणजी में वापसी करने वाले थे, तब उनसे बात की थी. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने दावा किया है कि शार्दुल को इंग्लैंड लॉयन के खिलाफ इंडिया A की साइड से खेलने के तैयार रहने को भी कहा गया था.
यह पहला मौका नहीं है जब खिलाड़ियों ने सिलेक्टर्स पर इस तरह से नज़रअंदाज करने का आरोप लगाया है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर होने वाले मुरली विजय और करुण नायर भी BCCI पर इसी तरह से आरोप लगा चुके हैं.