Sandpaper Gate Scandal: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर के इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. इसके अलावा डेविड वार्नर ने आईपीएल और बाकी लीगों में कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन इस खिलाड़ी का विवादों से गहरा नाता रहा है. खासकर, साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद डेविड वार्नर की काफी फजीहत हुई थी. इस घटना के बाद डेविड वार्नर को 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हुई इस घटना को सैंडपेपर गेट नाम से जाना है.


'मुझे अपने उस किए पर कोई अफसोस नहीं'


बहरहाल, डेविड वार्नर ने बॉल टेम्परिंग विवाद पर बड़ा बयान दिया है. कोई परफेक्ट नहीं है, मुझे अपने उस किए पर कोई अफसोस नहीं है. दरअसल, बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद डेविड वार्नर पर 1 साल का बैन लगा दिया गया था. इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी करने पर लाइफटाइम बैन लगा दिया. डेविड वार्नर कहते हैं कि मुझे उस घटना पर कोई अफसोस नहीं है. कोई अगर उंगली उठा रहा है तो उसे सबसे पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इसके बाद किसी दूसरे शख्स पर उंगली उठाना चाहिए.


'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नहीं मिली मदद'


वहीं, डेविड वार्नर ने कहा कि उस घटना के बाद उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जितनी मदद मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली. साथ ही 12 महीनों के लिए बैन कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैं अपनी उस गलती को सुधारना नहीं चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त मैं जहां हूं, गेम को एंजॉय कर रहा हूं. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद डेविड वार्नर की काफी फजीहत हुई थी. इस घटना के बाद डेविड वार्नर को 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हुई इस घटना को सैंडपेपर गेट नाम जाना गया. अब डेविड वार्नर ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs PAK: इंग्लिश स्पिनर्स का धमाल और पाक की बैक टू बैक हार, इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में बने ये 8 दिलचस्प रिकॉर्ड


IPL Mini Auction 2023: युवा खिलाड़ियों के भीड़ के बीच क्या इन उम्रदराज प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियां लगाएगी बोली