Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रेसीडेंट पद से हटने के बाद कई तरह की रिपोर्ट्स चल रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बोर्ड की बैठक के दौरान अधिकतर सदस्यों ने गांगुली का विरोध किया था. हालांकि, अब बोर्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष और जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन बनने जा रहे अरुण धूमल ने ऐसी रिपोर्ट्स को बकवास बताया है.
पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान धूमल ने कहा, "भारत के आजाद होने के बाद ऐसा कोई बीसीसीआई प्रेसीडेंट नहीं रहा है जिसने लगातार तीन साल से अधिक काम किया हो. मीडिया रिपोर्ट्स में जो कहा जा रहा है कि कुछ सदस्य दादा के खिलाफ थे एकदम गलत हैं. किसी ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. कोरोना द्वारा प्रस्तुत की गई चुनौतियों के बावजूद बोर्ड को जिस तरह चलाया गया उससे सारे लोग काफी खुश थे. हमने एक टीम के रूप में काम किया."
गांगुली के जाने के बाद रोजर बिन्नी अगले बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले हैं. वैसे तो बोर्ड का चुनाव 18 अक्टूबर को होना है लेकिन अब यह एक औपचारिकता ही है क्योंकि प्रेसीडेंट पद के लिए बिन्नी के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया है. इसके अलावा आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल को भी हटा दिया जाएगा और उनकी जगह अरुण धूमल नए आईपीएल चेयरमैन बनेंगे. जय शाह पहले की तरह अब भी सचिव का अपना पद बरकरार रखेंगे.
गांगुली ने भी हाल ही में प्रेसीडेंट पद से हटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी किसी पद पर हमेशा के लिए नहीं रह सकता और अब वह इससे भी कुछ बड़ा करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
बीसीसीआई में बदलाव के बाद भारत के हेडकोच राहुल द्रविड़ और NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का क्या होगा?
T20 World Cup: पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, बड़े-बड़े छक्के लगाने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल