IPL 2018: टीम की हार से निराश हुए मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने
इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. अपने होमग्राउंड पर हैदराबाद से हार का सामन करने के बाद मुंबई इंडियंस मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि इस मैच में किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं उठाई.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. अपने होमग्राउंड पर हैदराबाद से हार का सामन करने के बाद मुंबई इंडियंस मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि इस मैच में किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं उठाई.
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की यह 6 मैचों में से पांचवी जीत थी जबकि मुंबई को अबतक कुल पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
मौजूदा विजेता मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में उसे हैदराबाद से 119 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर पाई और 87 रनों पर ही उसकी पारी सिमट गई. आईपीएल 2018 में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच जयवर्धने ने कहा, "हम किसी को दोष नहीं दे सकते. इसमें गलती हमारी ही है. हमने कुछ मैच खेले और उसमें मुझे लगा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला. इस मैच का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा. हमने कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई और यह बात सबसे अधिक निराशाजनक रही."