क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कोई लिमिट नहीं होती है. खैर जब मनोरंजन की बात आती है तो मार्नस लाबुशाने इस चीज में सबसे आगे हैं. मार्नस के साथ मेलबर्न के ओवल स्टेडियम में कुछ ऐसा ही हुआ. क्विन्सलैंड और विक्टोरिया के बीच मार्श कप का मुकाबला चल रहा था. और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कुछ इस तरह से फील्डिंग की जिससे मैदान पर मौजूद सभी फैंस का मनोरंजन हो गया.

29वें ओवर में विक्टोरिया टीम की इनिंग्स चल रही थी. इस दौरान विल सदरलैंड ने गेंद को कवर पर मारा और सिंगल चुराने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान मार्नस लुबाशाने फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने फील्डिंग में काफी तेजी दिखाई. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर पूरे फैंस हंसने लगे. दरअसल गेंद को कीपर के पास फेंकते वक्त लुबाशने की पैंट उतर गई. लेकिन फिर भी उन्होंने उसे कीपर की तरफ फेंक दिया और बल्लेबाज को रन आउट कर दिया.



बता दें कि ऐसा कारनामा क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विन्सलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. टीम के लिए स्किपर उस्मान ख्वाजा ने 126 गेंदों में कुल 138 रनों की पारी खेली.

विक्टोरिया की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और टीम सिर्फ 168 रन ही बना पाई.