एक्सप्लोरर
Advertisement
अगर रिषभ पंत को ही टीम में रखना है तो रिद्धिमान साहा को दौरे पर ले जाने का कोई फायदा नहीं- हर्शा भोगले
रिद्धिमान साहा बार बार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. वहीं अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है. अब हर्शा भोगले ने साहा और पंत को लेकर एक ट्वीट कहा है. इसमें उन्होंने कहा है कि अगर तीनों फॉर्मेट के लिए पंत को चुना गया है तो साहा का टीम में क्या काम.
भारत टीम के सेलेक्टर्स ने तीनों फॉर्मेट के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. विराट कोहली की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. सेलेक्टर्स ने इस दौरान टीम में कई बदलाव किए हैं. विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में रिषभ पंत को जहां तीनों फॉर्मेट में लिया गया है तो वहीं रिद्धिमान साहा को सिर्फ टेस्ट मैच के लिए चुना गया है. शाहा ने अपना आखिरी मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
साहा के हैमस्ट्रिंग और अंगुठे में चोट लगने के कारण वो काफी दिनों से मैदान से बाहर थे. 34 साल के इस विकेटकीपर ने साल 2018 का आईपीएल तो खेला लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट से वो पूरी तरह बाहर रहे.
हालांकि इसके बाद टीम इंडिया में वापसी करना साहा के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया. इस बीच पंत तेजी से उभरते गए जिसका नतीजा ये हुआ कि आज वो टीम का एक अहम चेहरा बनने की कगार पर है. हालांकि कीपिंग स्किल्स उन्हें अभी भी दिखाने बाकी है. पंत को नाम टेस्ट में दो शतक है. इसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जिसमें उन्होंने 159 रन बनाए थे. ये शतक उनके लिए काफी अहम साबित हुआ था.
अब साहा और पंत को लेकर हर्शा भोगले ने अपना बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दोनों विकेटकीपर में से साहा मेन कीपर हैं. यहां सेलेक्टर्स को ये सोचना होगा कि अगर पंत भी वेस्टइंडीज दौरे पर कीपर के तौर पर जा रहे हैं तो ऐसे में साहा का क्या काम. साहा अब तक 32 टेस्ट खेल चुके हैं तो वहीं पंत सिर्फ 9 टेस्ट.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion