साहा के हैमस्ट्रिंग और अंगुठे में चोट लगने के कारण वो काफी दिनों से मैदान से बाहर थे. 34 साल के इस विकेटकीपर ने साल 2018 का आईपीएल तो खेला लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट से वो पूरी तरह बाहर रहे.
हालांकि इसके बाद टीम इंडिया में वापसी करना साहा के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया. इस बीच पंत तेजी से उभरते गए जिसका नतीजा ये हुआ कि आज वो टीम का एक अहम चेहरा बनने की कगार पर है. हालांकि कीपिंग स्किल्स उन्हें अभी भी दिखाने बाकी है. पंत को नाम टेस्ट में दो शतक है. इसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जिसमें उन्होंने 159 रन बनाए थे. ये शतक उनके लिए काफी अहम साबित हुआ था.
अब साहा और पंत को लेकर हर्शा भोगले ने अपना बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दोनों विकेटकीपर में से साहा मेन कीपर हैं. यहां सेलेक्टर्स को ये सोचना होगा कि अगर पंत भी वेस्टइंडीज दौरे पर कीपर के तौर पर जा रहे हैं तो ऐसे में साहा का क्या काम. साहा अब तक 32 टेस्ट खेल चुके हैं तो वहीं पंत सिर्फ 9 टेस्ट.