IND vs BAN Test Series: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी नहीं होंगे. हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल टाइटल जीता. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया.


श्रेयस अय्यर का क्यों कटा पत्ता?


दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज खान और केएल राहुल के शानदार फॉर्म का नुकसान श्रेयस अय्यर को हुआ है. सरफराज खान और केएल राहुल लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वजह से श्रेयस अय्यर का पत्ता कट गया. इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारतीय मिडिल ऑर्डर में काफी कम्पीटिशन है. वहीं, इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन मोहम्मद शमी को बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया?


मोहम्मद शमी के साथ क्या है परेशानी?


पिछले दिनों बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने संकेत दिए थे कि बांग्लादेश सीरीज से मोहम्मद शमी वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस सीरीज में मोहम्मद शमी में नहीं खेलेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं है. इस वक्त मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि मोहम्मद शमी कब तक टीम इंडिया में वापसी करते हैं?


ये भी पढ़ें-


BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का एलान, यश दयाल को मिला मौका


ENG vs SL: तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की दमदार वापसी, हार के कगार पर मेजबान इंग्लैंड