IND vs PAK World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान टीम खेलने पर अपनी सहमति कुछ दिन पहले दे दी थी. हालांकि पाकिस्तानी सरकार की तरफ से अपनी टीम को लेकर भारत में स्पेशल सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई थी. अब इसपर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि पाक टीम को किसी तरह का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा.
पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज के अनुसार भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्पेशल ट्रीटमेंट देने से इंकार कर दिया है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान टीम को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. हमारे लिए पाक टीम भी उसी तरह महत्वपूर्ण है जैसा दूसरी टीमें हैं. जहां तक सुरक्षा मुद्दों का संबंध है, यह सवाल हमारी सुरक्षा एजेंसियों और आयोजकों से पूछे जाने चाहिए.
इससे पहले जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम को भारत में खेलने के लिए मंजूरी दी थी तो उन्होंने कहा था कि हम खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहते. इसलिए, हमने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है.
पाकिस्तान की टीम भारत के 5 शहरों में खेलेगी अपने वर्ल्ड कप मुकाबले
आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत के 5 शहरों में अपने मुकाबले खेलेगी. इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता शामिल है. पाकिस्तान टीम मेगा इवेंट में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं भारत के साथ उसका मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को भिड़ंत देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए जारी हुई कमेंटेटर्स की लिस्ट, देखें गंभीर समेत किसे मिली जगह