मुंबई: अखिल भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को महिला टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस रीलिज के जरिए इसकी जानकारी दी.
इस टूर्नामेंट का आयोजन मलेशिया में हो रहा है, जिसमें भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी.
एक से 11 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी और अंक तालिका में टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी.
टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट और मोना मेशराम.