(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: पहले सलमान बट विवाद, फिर खुद अपना सामान लोड करते नजर आए खिलाड़ी; अब ऑस्ट्रेलिया में 'नो वेलकम'
AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, लेकिन पाक खिलाड़ियों को कोई तवज्जों नहीं मिली. आलम यह रहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने सामान ट्रक में खुद लोड करते नजर आए.
Pakistan Cricket Team Viral Video: पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी से सलमान बट की छुट्टी हुई. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में सलमान बट को शामिल किया गया. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के कारण 10 साल का बैन लगा हो, उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जगह नहीं मिलनी. नतीजतन, सलमान बट की छुट्टी कर दी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल का दौर जारी है.
ऑस्ट्रेलिया में सामान लोड करते दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी...
वहीं, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, लेकिन पाक खिलाड़ियों को कोई तवज्जों नहीं मिली. आलम यह रहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने सामान ट्रक में खुद लोड करते नजर आए. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब फजीहत हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Pakistan team has reached Australia to play 3 match Test series starting December 14.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 1, 2023
Pakistani players loaded their luggage on the truck as no official was present. pic.twitter.com/H65ofZnhlF
📢 PCB has announced the Pakistan team management for the Australia tour.
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) November 28, 2023
Mohammad Hafeez – Director
Simon Grant Helmot – High performance coach
Adam Hollioake – Batting coach
Shahid Aslam – Assistant batting coach
Umar Gul – Fast bowling coach
Saeed Ajmal – Spin bowling coach… pic.twitter.com/4W9LPaE6wQ
Salman Butt sold his country. Millions of people lost interest in cricket, millions of heads were bowed in shame. We were made an international mockery. An absolute abhorrent move to appoint Butt in any official post .
— Aleezy 🇵🇰 (@Aleezy49_) December 2, 2023
This happens when dubious characters are installed in… pic.twitter.com/2U7owL01AV
पाक-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. बताते चलें कि पाकिस्तानी टेस्ट टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी करेंगे. वहीं, हारिस रउफ पाकिस्तानी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Mini Auction: पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल का ऑक्शन, 19 दिसंबर को दुबई में होगा आयोजन