Pakistan Cricket Team Viral Video: पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी से सलमान बट की छुट्टी हुई. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में सलमान बट को शामिल किया गया. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के कारण 10 साल का बैन लगा हो, उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जगह नहीं मिलनी. नतीजतन, सलमान बट की छुट्टी कर दी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल का दौर जारी है.


ऑस्ट्रेलिया में सामान लोड करते दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी...


वहीं, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, लेकिन पाक खिलाड़ियों को कोई तवज्जों नहीं मिली. आलम यह रहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने सामान ट्रक में खुद लोड करते नजर आए. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब फजीहत हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.














पाक-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. बताते चलें कि पाकिस्तानी टेस्ट टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी करेंगे. वहीं, हारिस रउफ पाकिस्तानी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें-


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हारिस रऊफ के नाम वापस लेने पर आया शाहीन अफरीदी का बयान, जानिए क्या कहा?


IPL 2024 Mini Auction: पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल का ऑक्शन, 19 दिसंबर को दुबई में होगा आयोजन