ICC Men Test Cricketer of the Year 2022 Nominees List: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के नॉमिनीज का खुलासा कर दिया है. इस अवॉर्ड के लिए आईसीसी द्वारा जारी की गई सूची में चार क्रिकेटर शामिल हैं. यह अवॉर्ड ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने टीम की कप्तानी करते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हो. यह एक ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज जिसने विषम परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई हो. आइए हम आपको उन चार कैंडिडेट्स के बारे में बताते हैं जो आईसीसी की नॉमिनीज लिस्ट में शामलि हैं. 


बेन स्टोक्स 


इंग्लैंड की टेस्ट कमान संभालने बाद बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए प्रेरणादायक कप्तान साबित हुए हैं. स्टोक्स मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के नॉमिनीज हैं. स्टोक्स ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया है. उन्होंने 15 मैचों में 870 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी झटके हैं. उन्होंने कप्तान के रूप में 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की. 


जॉनी बेयरस्टो


इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी इस साल टेस्ट में जलवा रहा. उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और 1061 रन बनाए. इस साल वह अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिलाने में सफल रहे. भारत के खिलाफ बर्मिंघम में रिशेड्यूल किए गए टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को मैच जिताया था. बेयरस्टो ने साल 2022 में 6 शतक लगाए. बेयरस्टो आईसीसी मेंन टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के नॉमिनीज लिस्ट में शामिल हैं. 


उस्मान ख्वाजा


ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 2022 एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट में वापसी की. इस वर्ष उन्होंने सलामी बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर बैटर के रूप में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. ख्वाजा ने 11 मैचों में 1080 रन बनाए हैं. इस दरम्यान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. उनकी इस शानदार बैटिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दस्तक दे रहा है.


कागिसो रबा़डा


टेस्ट बॉलर के तौर पर कागिसो रबाडा का जलवा रहा. साल 2022 में उन्होंने 9 मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं. इस वर्ष रबाडा की बेहतरीन बॉलिंग के चलते साउथ अफ्रीका की टीम भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने में सफल रही. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों को 165 रन पर समेट दिया था. रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी इनिंग्स में 2 विकेट लिए थे. यह उनका बॉलिंग का कमाल था जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 की लीड लेने में सफल रहा.


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की प्रतिक्रिया, हर संभव मदद का किया ऐलान


IPL: पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस को 6-6 लाख का पड़ा रोहित का हर एक रन, बीते पांच साल में बेहद खराब रहा है रिकॉर्ड