ICC Awards 2021: कौन होगा साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर? इन चार खिलाड़ियों में टक्कर, एक भी भारतीय नहीं
ODI Cricketer Of The Year: आईसीसी के इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए चार खिलाड़ियों में टक्कर है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन जैसे स्टार शामिल हैं.
ICC Men's ODI Cricketer Of The Year 2021: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटरों के नॉमिनेशन को जारी कर दिया है. आईसीसी के इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए चार खिलाड़ियों में टक्कर है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (Paul Sterling) और दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान (Janeman Malan) का नाम शामिल है.
शाकिब अल हसन ने इस साल 9 मैचों में 39.57 की औसत से 277 रन बनाए. उन्होंने 17.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए. शाकिब ने इस साल की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की थी. उन्हें जनवरी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेअर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था. शाकिब ने इस सीरीज से क्रिकेट में दो साल बाद वापसी की थी. साल 2019 में उनपर बैन लग गया था.
वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल सिर्फ 6 वनडे मैच खेले है, लेकिन उन्होंने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस साल 228 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें प्लेअर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. बाबर के प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज जीती थी.
🇧🇩 🇵🇰 🇿🇦 ☘️
— ICC (@ICC) December 30, 2021
Four stars have been nominated for the ICC Men's ODI Player of the Year 2021 award 💥
Details 👇https://t.co/C2sZWGeIOV
जानेमन मलान की बात करें तो उन्होंने इस साल 8 मुकाबले खेले और 84.33 के बेहतरीन औसत से 509 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक बनाए. मलान ने अपने करियर का पहला शतक 2020 में बनाया था. वो साउथ अफ्रीका की वनडे टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं.
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने इस साल 14 मैचों में 79.66 की औसत से 705 रन बनाए. स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनके बल्ले से 285 रन निकले थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक मारे.
ये भी पढ़ें- Goodbye 2021: क्रिकेट से लेकर हॉकी तक, इस साल कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? पढ़ें पूरी डिटेल
Ashes 2021: सिडनी टेस्ट से पहले कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन, मैच रेफरी David Boon हुए संक्रमित