Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
एक यूरोपियन क्रिकेट मैच के दौरान बॉलर के हाथ से गेंद छूटने के पहले ही नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज रन लेने के लिए आधी पिच तक दौड़ जाता है.
![Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी non striker end batsman starts sprinting for a run before the ball released from the bowlers hand Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/8855c613f5f7b1ea5085586072862fde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वाकिया होता रहता है, जिसे देख हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक यूरोपियन क्रिकेट मैच में हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज बहुत तेज दौड़ लगाना शुरू कर देता है. वह इतनी तेजी से दौड़ता है कि बॉल डालने से पहले ही वह आधी पिच पार कर चुका होता है. बल्लेबाज को इतनी तेज दौड़ लगाते देख गेंदबाज एकदम रूक जाता है और मुस्कुराते हुए बिना गेंद फेंके ही फिर से अपनी रन अप पॉजीशन के लिए चले जाता है.
इस नजारे को देख कमेंटेटर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और खूब ठहाके लगाते हैं. हालांकि इस वाकिये में सबसे अच्छी बात यह रही कि गेंदबाज ने खेल भावना का परिचय देते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज को मांकडिंग के तहत आउट नहीं किया, जबकि अगर वह चाहता तो आराम से बल्लेबाज को रन आउट कर सकता था.
Incredible backing-up from this lad 😂🏃♂️@EuropeanCricket pic.twitter.com/4mbICTxbc5
— That’s so Village (@ThatsSoVillage) March 13, 2022
गौरतलब है कि मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने हाल ही में मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट की कैटेगरी में रखने का सुझाव दिया है. यानी मांकडिंग को विवादित नहीं माना जाएगा और इसके तहत आउट होने वाले बल्लेबाज को रन आउट ही कहा जाएगा. क्रिकेट का यह नया संशोधन एक अक्टूबर से लागू होगा.
यह भी पढ़ें..
ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन
चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)