Noor Ali Zadran Afghanistan: अफगानिस्तान के बैटर नूर अली जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. नूर अली अफगानिस्तान के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन वे भारत के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं. नूर अली ने भारत के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 82 रन बना पाए हैं. नूर ने अफगानिस्तान के लिए इसी साल फरवरी में आखिरी मैच खेला है. वे टी20 और वनडे टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं.


नूर ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू वनडे मैच 2009 में खेला था. इसके बाद 2010 में टी20 डेब्यू किया. वहीं टेस्ट डेब्यू 2024 में किया है. नूर ने अफगानिस्तान के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 586 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 51 वनडे मैचों में 1216 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. नूर ने 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इस दौरान 117 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.


टीम इंडिया के खिलाफ फ्लॉप रहे नूर -


नूर ने सबसे ज्यादा रन जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए हैं. लेकिन वे भारत के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. नूर ने भारत के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान कुल 82 रन बनाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच खेलते हुए महज 17 रन बनाए हैं. नूर का जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 18 मैच खेलते हुए 495 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं.


घरेलू क्रिकेट में अच्छा रहा है रिकॉर्ड -


नूर का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 38 फर्स्ट क्लास पारियों में 1519 रन बना चुके हैं. इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन रहा है. नूर ने लिस्ट ए के 86 मैच खेले हैं. इस दौरान 2341 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. नूर का लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले 'गब्बर' की फुल तैयारी, तेजतर्रार नाबाद 99 रन की पारी