Cricket Memories: 115 साल पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हुआ था करिश्मा, महज 12 रन पर ढेर हो गई थी ये टीम
On This Day: 11 जून 1907 को काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेम्पटनशायर की टीम महज 12 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
First Class Cricket: आज ही के दिन 115 साल पहले यानी 11 जून 1907 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में एक बड़ा करिश्मा हुआ था. इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में इस दिन नॉर्थेम्पटनशायर (Northamptonshire) की पूरी टीम महज 12 रन पर सिमट गई थी. यह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर बना हुआ है.
12 ओवर में 12 रन और 10 विकेट
यह काउंटी मैच नॉर्थेम्पटनशायर और ग्लुसेस्टर के बीच खेला गया था. तीन दिन के इस मुकाबले में पहले दिन ग्लुसेस्टर की टीम महज 60 रन बना पाई थी. नॉर्थेम्पटनशायर के गेंदबाज जीजे थॉम्पसन और डब्ल्यू इस्ट ने 5-5 विकेट झटके थे. इसके बाद जब नॉर्थेम्पटनशायर की बारी आई तो पूरी टीम महज 12 रन पर ढेर हो गई. ये 12 रन 11.3 ओवर में बने थे. इस पारी में नॉर्थेम्पटनशायर के 6 बल्लेबाजों शून्य पर पवेलियन लौटे थे. ग्लुसेस्टर के गेंदबाज ईजी डेनेट ने 6 ओवर में 8 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे.
फिर भी नॉर्थेम्पटनशायर ने बचा लिया था मैच
इतने कम स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद कोई टीम मैच बचा ले, यह असंभव ही लगता है. लेकिन इस मैच में ऐसा ही हुआ था. पहली पारी के आधार पर 48 रन की बढ़त लेने के बाद जब ग्लुसेस्टर ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की तो इस पारी में भी गेंदबाज हावी रहे. ग्लुसेस्टर की टीम इस बार भी 100 रन पार नहीं कर पाई और महज 88 पर ऑल आउट हो गई. अब नॉर्थेम्पटनशायर को जीत के लिए 137 रन बनाने थे. गेंदबाजों को भरपूर मदद देती इस विकेट पर नॉर्थेम्पटनशायर ने जीतने की कोशिश नहीं की और बेहद आराम से बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन केवल 40 रन बनाए. यहां तक आते-आते भी नॉर्थेम्पटनशायर के 7 विकेट गिर चुके थे. इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था.
यह भी पढ़ें..
Watch: रन आउट होने के बाद भड़क गए इमाम उल हक, बाबर आजम पर यूं निकाला गुस्सा
Asian Cup 2023 Qualifiers: आज भारत-अफगानिस्तान आमने-सामने, सुनील छेत्री पर होंगी निगाहें